शब्बीर अहमद, भोपाल। तीनों कृषि कानून के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन से पहले ही किसान नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। किसान नेता शिवकुमार कक्का के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर बादल सरोज को गांधी भवन में नज़रबंद किया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांधी भवन में नजरबंद मेधा पाटकर के साथ किसान राजभवन की ओर निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर ही रोक दिया है।
प्रदेश में आज जिला मुख्यालय से लेकर तहसीलों में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाने का कार्यक्रम है। आंदोलन को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान की भी आज से शुरूआत होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदेश में किसान आंदोलन जारी है। किसान नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन देने का ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक ने कहा- मेनका गांधी घटिया महिला है, शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद हैं
आपको बता दें देश में चल रहे किसान आंदोलन को आज 7 माह पूरे हो गए हैं। आंदोलनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर किसान नेताओं की सरकार से कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। उसके बावजदू अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है।
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : पश्चिम बंगाल के बाद किसानों का टारगेट उत्तर प्रदेश, जानिये क्या है ‘मिशन यूपी’ का ब्लू प्रिंट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक