दिल्ली। ऐसा लगता है कि सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जल्द खत्म होने वाला नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह की किसान संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत में सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले तेरह दिनों से किसानों का आंदोलन जल्द खत्म होने की उम्मीद नहीं है। आज गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की मुलाकात में सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है। किसान नेताओं के मुताबिक, सरकार कल लिखित में प्रस्ताव देगी, जिस पर किसान विचार करेंगे।
बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कल लिखित में प्रस्ताव देगी। जिस प्रस्ताव पर किसान विचार करेंगे। इससे साफ हो गया है कि सरकार और किसानों के बीच आज की बैठक भी बेनतीजा रही है। दिल्ली के इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की कृषि कानूनों को लेकर बातचीत में फिलहाल सरकार और किसान अपने अपने रूख पर अड़े हैं।