रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर कार्य कर रहे विकासशील को रिलीव कर दिया गया है.उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विकासशील केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं.वहां वे स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्य करेंगे.
गौरव द्विवेदी के मंत्रालय में प्रवेश के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव M गीता को प्रशासनिक अकादमी के DG का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा विकासशील के पास जो सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी थी, यह जिम्मेदारी खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव रिचा शर्मा एडिशनल चार्ज के रूप में संभालेंगी.
कौन हैं गौरव द्विवेदी?
गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया था. साल 2008 तक वह छत्तीसगढ़ में अलग-अलग पदों पर कार्यरत थे. इसके बाद वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे. करीब 8 साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में लौटने के बाद गौरव द्विवेदी ने पिछले साल 27 नवंबर को वापस छत्तीसगढ़ में अपनी ज्वॉइनिंग दी थी. उसके बाद से ही वह मंत्रालय में पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. उन्हें राज्य प्रशासनिक अकादमी निमोरा के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब करीब 5 महीने के इंतजार के बाद उन्हें मंत्रालय में प्रवेश दिया गया है.