पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिला मुख्यालय में सीएमएचओ दफ्तर से लगे स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. आधी रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है. सुबह-सुबह जब दमकल पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुका था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के एक दिन पहले इस आगजनी से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी गोदाम में अल सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच तो गई, लेकिन रौद्र रूप ले चुके आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. आगजनी से गोदाम में रखे वेंटिलेटर, सिलेंडर के अलावा कोरोना काल मे खरीदे गए लाखों रुपए के महंगे सामान जल कर राख हो गये हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ एनआर नवरत्न ने उपकरणों के जलने को जानकारी दी है. बता दे कि 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान किडनी पीड़ित ग्राम सुपेबेडा के अलावा जिला मुख्यालय में विभागीय समीक्षा करने वाले हैं.