चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मुंबई से पश्चिम बंगाल जाते हुए दुर्ग जिले में प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मजदूर कोरोना पॉजीटिव था इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की.

बताया जा रहा है कि मजदूर बस में सवार होकर मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहा था. इसी दौरान दुर्ग जिले के भिलाई 3-चरौदा में मजदूर की तबियत बिगड़ने पर उसे बस से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक का सैंपल ले कर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई.

मृतक का नाम शेख अबू बकर उम्र 36 वर्ष. जो कि गोपालपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी था. मृतक के साथ उसके परिजन भी जा रहे थे, जिनमें बड़े पिताजी का लड़का शमीरुल शेख, अकरम शेख उम्र 31 वर्ष, अनीरुर शेख उम्र 20 वर्ष, शहादुल शेख उम्र 34 वर्ष. इन सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. सभी का आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.