रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए अम्बिकापुर नगर निगम में पदस्थ कर्मचारी के पिता का स्थानीय कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था, अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनको एम्स रायपुर रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है.

बात करें सरगुजा जिले की तो 65 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से एक की मौत हुई है. अंबिकापुर निगम के कर्मचारी के पिता के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उनके परिवार के सभी लोगों की सैंपलिंग की गई है. वहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले ही नगर निगम कार्यालय को बंद कर सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है.

सीएमएचओ और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में सरगुजा जिले के 13, कोरिया जिले के 2 तथा सूरजपुर जिले का 1 मरीज भर्ती है, जिसमें 11 पुरुष, 4 महिला और 1 बालिका शामिल हैं. अब तक कोविड अस्पताल में कुल 229 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं, जिनमें से 211 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं. 1 मरीज को स्थानांतरित तथा 1 मरीज को रायपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें :  अंबिकापुर नगर निगम में लगा ताला, कर्मचारी के पिता के कोरोना संक्रमित होने पर आयुक्त ने दिया आदेश