भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में मंगलवार को पांच लोग जुड़ गए. इनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह शामिल हैं.
शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का सदस्य बने पांच मंत्रियों में से दो गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट उन विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं इस शपथ ग्रहण के भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव को बड़ा झटका लगा है, उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही थी. वहीं भाजपा के भूपेंद्र सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना थी.
बता दें कि 23 मार्च को शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अब तक किसी भी अन्य मंत्री ने शपथ नहीं ली थी. इस बीच कोरोना वायरस के फैसले प्रकोप के मद्देनजर बिना स्वास्थ्य मंत्री के सरकार चलने की आलोचना हो रही थी. अब पांच मंत्रियों के शपथ लिए जाने से बड़ी आलोचना को विराम लगा है.