संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सरकारी राशि गबन मामले में पंचायत सचिव और पूर्व सरपंच को जेल भेज दिया गया है। जनपद पंचायत सीईओ ने पंचायत में लापरवाही, अनियमिताएं और फर्जी काम को लेकर सचिव और पूर्व सरपंच दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था।

मामला जिले के लटेरी जनपद के ग्राम पंचायत टोंकरा का है। दरअसल ग्राम पंचायत टोंकरा के पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव को कार्य में अनियमितता एवं फर्जी कार्य के आरोप में जेल भेज दिया गया है। यह मामला सामने आने के बाद लगता है कि लटेरी क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में फैले भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के ऊपर कार्रवाई की उम्मीद जाग रही है। लटेरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोकरा के पूर्व सरपंच फूल सिंह सहरिया एवं सचिव लाल सिंह राजपूत को फर्जीवाड़े के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

लटेरी जनपद सीईओ द्वारा मुरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब इस मामले में अन्य कई नाम और भी शामिल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभी इस मामले में 3 लोगों के नाम और सामने आ रहे हैं। आधिकारिक रूप से उन तीन नामों की पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी थाना प्रभारी योगेंद्र परमार ने दी।

Read More: MP में केक पर सियासी बवालः कमलनाथ के बर्थ-डे केक का शेप मंदिर की तरह और हनुमान जी की फोटो, CM शिवराज बोले- यह सनातन परंपराओं का अपमान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus