कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ‘सोने का भंडार’ मिला है। वैज्ञानिकों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। जमीन के नीचे कई टन सोना दबे होने का अनुमान है। सोने की खदान मिलने से मध्य प्रदेश की किस्मत बदल सकती है। ‘आयरन ओर’ उगलने वाली धरती में सोना मिला है।

चीन और दुनिया के दूसरे देशों में निर्यात

दरअसल जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी में ‘स्वर्ण भंडार’ मिला है। 100 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर सोने जैसे धातु और कणों के मिलने की पुष्टि हुई है। जमीन के नीचे भारी मात्रा में सोने का भंडार होने का अनुमान है। सिहोरा तहसील के लगे हुए गांवों और कटनी के सीमावर्ती ग्रामों में आयरन ओर का बेहिसाब भंडार है। यहां से आयरन ओर का उत्खनन कर बड़े-बड़े कारोबारी इसे चीन और दुनिया के दूसरे देशों में निर्यात करते हैं। चीन और दूसरे देशों में यहां के आयरन ओर की डिमांड है।

GSI के डायरेक्टर जनरल ने की पुष्टि

जबलपुर के सिहोरा में स्वर्ण भंडार मिलने के दावे को जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (GSI) के डायरेक्टर जनरल असित साहा ने पुष्टि की है। सिहोरा तहसील के बेला और बिनैका गांव के पास सोने से संबंधित जांच और परीक्षण का काम चल रहा है।जमीन की खुदाई और परीक्षण के दौरान जो धातु और कण मिले उससे सोना होने के संकेत है। इलाके में सोना खोजने पर प्रारंभिक काम चल रहा है।

इवेंट कंपनी ने सेना को लगाई साढ़े 53 लाख की चपत: मेजर ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,

दिग्गज भू वैज्ञानिक मंथन कर रहे

कितने क्षेत्र में बिखरा पड़ा है सोना इस पर दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता। खनिजों के अन्वेषण के लिए मध्य प्रदेश में GSI के 40 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने साहा शहर पहुंचे हैं। “क्रिटिकल मिनरल्स – एक्सप्लोरेशन एंड एक्सप्लोइटेशन” के विषय पर दिग्गज भू वैज्ञानिक मंथन कर रहे हैं।

बड़ी खबरः MP में भूकंप के झटके, राजस्थान में आए भूकंप का मंदसौर में पड़ा असर, तीव्रता 3.9 रही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H