रेणु अग्रावल, धार। जिले के पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित एक निजी कंपनी में कंप्रेशर फटने से आधा दर्जन लोग झुलस गए. झुलसे सभी लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद बगदून थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
कंप्रेशर को ऑक्सीजन बनाने के लिए लगाया गया था
बताया जा रहा है कि रानेका कंपनी में कंप्रेशर को ऑक्सीजन बनाने के लिए लगाया गया था, तभी जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया. विस्फोट होते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के इधर-उधर भागे. इसके बाद भी वहां काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी झुलस गए.
सभी घायलों को तत्काल धार के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के डॉ संदीप यादव ने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. सभी को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए इंदौर रेफर कर दिया है.