रवि शुक्ला, मुंगेली. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा आज किसानों की समस्यों को लेकर मुंगेली में उग्र प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी देखने को मिली.

ये सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झांडा दिखाने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन जब ये कार्यकर्ता नहीं मानें, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जनता कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक और पूर्व विधायक चन्द्रभान बारमते सहित जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल है.

ये सभी कार्यकर्ता किसानों के फ़सल बीमा सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह को काला झंडा दिखाने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पथरिया थाने में ही अस्थाई जेल बनाकर रखा है.

बता दें कि सीएम रमन सिंह का आज मुंगेली प्रवास पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण सहित 8 करोड़ 8 लाख के 48 विकास कार्यो का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. साथ ही 1 करोड़ 22 लाख रूपए के हितग्राहीमूलक योजना के तहत 6 हजार 31 हितग्राही को उपकरण का वितरण किया गया है.