शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी क्राइम में कमी नहीं आ रही है बल्कि अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रही है। नया सिस्टम लागू होने के बाद भी बहुत वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी मामले में पुलिस के हाथ खाली है। ताजा मामला राजधानी के एक बैंक में चोरी का है, जहां चोर कैश चोरी करने में नाकाम हुए तो बैंक से तिजोरी ही उठा ले गए। वारदात के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। अभी तक चोरों के बारे में सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार वारदात मालवीय नगर इलाके का है। जहां बंधन बैंक में चोरों ने धावा बोला। शातिर चोरों ने वारदात के पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काली स्याही पोत दी थी। जिससे वारदात की तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है। बताया जाता है कि चोर बैंक का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। वारदात को अंजाम देकर वहां से नौ-दो ग्यारह हो गए। सुबह घटना की जानकारी हुई।

Read More : VIDEO मौत को सामने देख फूल गईं सांसे: युवक ने पुल से नदी में लगाई छलांग, फिर जान बचाने लोहे की एंगल पर लटका रहा, गोताखोरों ने बचाई जान 

बैंक कर्मी ने बताया कि चोरों ने तिजोरी तोडऩे में नाकाम होने के बाद पूरी तिजोरी ही उठा ले गए है। बैंक मैनेजर नतीश कोष्ठा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अरेरा हिल्स पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक तिजोरी में कितना कैश था इसका जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus