रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को शासकीय कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी. जिस पर त्वरित अमल हो गया है. वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के माध्यम से ये घोषणा की गई है कि आज 1 मई से शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये आज से लागू होगी. बता दें कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 % डीए मिलता है जो अब बढ़कर 22 हो जाएगा. वहीं राज्य के कर्मचारी केंद्र के बराबर 34% डीए देने की मांग कर रहे थे.