दुर्ग/धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव के साथ हुए उपचुनाव के परिणाम आने लगे हैं. कहीं निर्दलीय तो कहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र के उतई नगर पंचायत के वार्ड 5 के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चंद्राकर ने जीत हासिल की है. निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को पराजित किया है. वहीं मगरलोड नगर पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश साहू की जीत हासिल की है. सुरेश ने 38 वोट वार्ड पार्षद के चुनाव में जीत हासिल की है. इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट गए हैं.