मुंबई। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट को निधन हो गया. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी मौत की पुष्टि की.
भारतीय शेयर बाजार में बिगबुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला ने महज पांच हजार रुपए से शेयर बाजार में कदम रखा था. आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते थे.
हफ्तेभर पहले सपनों ने भरी थी उड़ान
राकेश झुनझुनवाला की ड्रीम प्रोजेक्ट अकासा एयर ने हाल ही में मूर्त रूप लिया है. अकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू हुई है, जिसे विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई थी. अकासा एयर ने 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत की है.