रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राजधानी रायपुर सूबे में सर्वाधिक संक्रमण की स्थिति से गुजर रही है। यहां रोजाना दोगुनी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते रायपुर हॉटस्पॉट बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग बढ़ाने के लिए मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग शहर के वार्डों में जांच शिविर लगाकर कोरोना सैंपल कलेक्शन करेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर कहा है कोरोना का किसी भी तरह का लक्षण होने के संदेह में जांच कराने की अपील की है। ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना की यह जांच निशुल्क की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “यदि आपको सर्दी, खांसी, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ या स्वाद व सूंघने की शक्ति का अभाव हो तो @RaipurDist में निम्न स्थानों में जाकर अपनी कोरोना की निःशुल्क जांच अवश्य कराएं।”