रायपुर। चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव में मतगणना के आगे बढ़ने के साथ स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. भिलाई और बिलासपुर में उपाध्यक्ष और मंत्री के चुनाव में जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी को जीत मिली है. वहीं जांजगीर में व्यापारी एकता पैनल ने कब्जा जमाया है.

चेंबर के पदाधिकारियों के चयन के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के बाद रविवार को मतगणना हो रही है. कोरिया और बचेली में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों की जीत के बाद बिलासपुर और भिलाई से जय व्यापार पैनल ने जोरदार तरीके से खाता खोला है. दोनों ही स्थानों पर उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर पैनल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़ें : चेंबर चुनाव : व्यापारी एकता पैनल का खुला खाता, कोरिया और बचेली में मिली जीत … 

बिलासपुर में उपाध्यक्ष पद के लिए जय व्यापार पैनल के नवदीप सिंह अरोरा ने तो मंत्री पद के लिए अनिल वाधवानी ने भारी मतों से चुनाव जीता है. वहीं भिलाई में उपाध्यक्ष के पद पर पैनल के महेश बंसल और मंत्री के पद पर मनोज बक्त्यानी ने जीत हासिल की है. जांजगीर में उपाध्यक्ष पद पर व्यापारी एकता पैनल के सुनील सोनी और मंत्री पद पर सतीश अग्रवाल ने जीत हासिल की है. कोरबा में व्यापारी एकता पैनल ने एकतरफा जीत हासिल की. उपाध्यक्ष पद पर विजय अग्रवाल निर्विरोध तो मंत्री पद पर परमानन्द अग्रवाल ने जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें : West Bengal Election Trivia: PM Modi Targets Didi Under the Facebook Outage Cloak