विप्लव गुप्ता, पेंड्रा/रायपुर। मरवाही उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जोगी परिवार के बेहद तीन खास लोगों की पार्टी छोड़ने दी है. पेंड्रा से शिवनारायण तिवारी, पंकज तिवारी और बिलासपुर से समीर अहमद ‘बबला’ को सीएम भूपेश बघेल और पी एल पुनिया ने कांग्रेस प्रवेश कराया है.
कांग्रेस प्रवेश करने वाले ये तीनों ही नेता जोगी कांग्रेस के महत्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते हैं. ऐसे में इनके पार्टी छोड़ने से मरवाही में जोगी परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती है. आज शाम 7 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया है.
अमित जोगी ने किया ट्विट ..
इधर जोगी कांग्रेस को लगे झटके के बाद अमित जोगी ने किया ट्विट किया है.ट्विट कर उन्होंने लिखा कि
शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिताजी और समीर अहमद बबला, पंकज तिवारी मेरे भाई समान हैं।कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था,वे भले ही अब मेरे दल में नहीं हैं लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे,मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.