सत्यपाल सिहं राजपूत, रायपुर। कोरोना का संक्रमण अब राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क तक पहुंच गया है। यहां के पीआरओ कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनके कोरोना की चपेट में आऩे के बाद टीम के आधे से ज्यादा सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 344 नए मरीजों की पहचान की गई और कोविड अस्पतालों में भर्ती 116 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं आज भी कोरोना से प्रदेश में मौत का सिलसिला जारी रहा, आज इलाज के दौरान 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7182 हो गई है, जिनमे 4683 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिसचार्ज किया गया। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2460 हो गई है। इलाज के दौरान आज हुई तीन लोगों की मौत के बाद प्रदेश में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।

आज जो नए 344 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 134, दुर्ग से 93, बिलसापुर से 23, कांकेर से 13, जांजगीर-चांपा से 12, कोरबा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़ से 09, बलौदाबाजार, राजनांदगांव से 18, जशपुर से 04, बलरामपुर, कबीरधाम से 02-02, नारायणपुर से 01 शामिल हैं।