रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों ने रविवार को जमकर हंगामा मचाया, यहां तक गेट के सामने खड़ी कार को आग तक लगा दी. पथराव और तोड़-फोड़ के बीच आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी.

बता दें कि भू-विस्थापित संविदा कर्मी नियमितीकरण सहित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 30 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान प्लांट प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कोई हल तो नहीं निकल सका. आंदोलनकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही थी.