राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मोदी मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलें अब खत्म हो सकती है। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री मंडल का विस्तार हो सकता है। मध्य प्रदेश के कोटे से ज्योतिरादित्य सिंधिया को केन्द्रीय मंत्री बनना तय माना जा रहा है। मध्य प्रदेश के कोटे से केन्द्र में मंत्री थावरचंद गहलोत की विदाई हो गई है, उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है।
सिंधिया मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। दिल्ली से बुलावा आने पर उन्होंने बीच में ही अपना दौरा समाप्त कर दिया है। वे इंदौर से दोपहर 3ः30 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सिंधिया अपने तय क्रार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई की सुबह तक मालवा के दौरे पर थे।
सिंधिया को मंत्री बनाने गहलोत को हटाया- कांग्रेस
सिंधिया के दिल्ली बुलावा और थावरचंद गहलोत को मंत्री पद से हटाकर राज्यपाल बनाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी लगातार एससी-एसटी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। सीट खाली कराने के लिए गहलोत को हटाया गया है।बीजेपी में अब खरीद-फरोख्त का बोलबाला है। जमीनी कार्यकर्ताओं की बीजेपी में अनदेखी हो रही है। सिंधिया ने बीजेपी को हाईजैक कर रखा है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक