कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर में एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री का पद बरकरार रखने के लिए महत्वपूर्ण इस उपचुनाव में ममता बनर्जी ने 58,832 मतों से जीत हासिल की है. परिणाम की घोषणा होने से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह छलकने लगा था.

उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने 57 प्रतिशत मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि भवानीपुर में हमेशा से कम मतदान होता रहा है. यहां 48 प्रतिशत मतदाता गैर बंगाली है.  वहीं नंदीग्राम का जिक्र करते हुए वहां कई कारणों से जीत हासिल नहीं कर पाईं, वहां पार्टी के खिलाफ साजिश की गई थी. भवानीपुर में मिली जीत से उनका उत्साह बढ़ा है.

वहीं उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हार को शालीनता से स्वीकार करती हूं. उन्होंने ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने (ममता बनर्जी) ने किस तरह से जीत हासिल किया है, सबने देखा है.