रायपुर। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह एयरपोर्ट से सीधा राजीव भवन लाया गया। यहां उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
राजीव भवन में बेहद गमगीन माहौल में कांग्रेस नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उनके पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा में श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक राजीव भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मुख्यमंत्री के बाद सभी मंत्रियों और विधायकों ने बारी-बारी से दिवंगत नेता के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के बाद सभी ने 2 मिनट मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की