सत्यपाल सिंह, रायपुर। फोन टैपिंग मामले के आरोपी निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह आज ईओडब्ल्यू के दफ़्तर पहुँचे. ईओडब्ल्यू ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. निर्धारित समय के मुताबिक रजनेश सिंह को सूबह साढ़े 11 बजे ईओडब्ल्यू पहुँचना था लेकिन वे 20 मिनट की देरी से 11.50 बजे पहुँचे. जामूनी रंग की शर्ट पहने, एक हाथ में फाइल और एक हाथ थैला लिए, सर नीचे किए उन्होंने अकेले ही कार्यालय के भीतर प्रवेश किया.
इस दौरान रजनेश सिंह के चेहरे के भाव बता रहे थे कि वे बेहद परेशान हैं और वे इस मुसीबत से जल्द से जल्द निकलना चाहते हैं. रजनेश सिंह पर नान घोटाला और फोन टैपिंग मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप हैं. इस मामले में आज उन्हें एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रजनेश सिंह के खिलाफ इन दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज है. हालांकि हाईकोर्ट ने रजनेश सिंह की गिरफ़्तारी पर फौरी तौर पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद रनजेश सिंह ईओडब्ल्यू के समक्ष आज हाज़िर हुए हैं.