शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। प्रदेश के 14 आईपीएस अफसर के तबादले हुए है। जारी सूची में संजय कुमार भोपाल पुलिस कमिश्नर बने हैं। हरिनारायण चारी मिश्र की जगह वे पुलिस कमिश्नर होंगे। इसी तरह संजय तिवारी को भोपाल जोन आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। चैत्रा एन शहडोल जोन की ललित शाक्यवार बालाघाट जोन के आईजी बनीं है।

अब रिटायर कर्मचारियों को नहीं मिलेंगे चांदी के सिक्के, रेलवे की 20 साल पुरानी परंपरा खत्म, जानें क्यों लिया

उमेश जोगा परिवहन विभाग में आयुक्त होंगे

पंकज कुमार श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी सीआईडी सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है। अनंत कुमार सिंह के प्रतिनियुक्ति से लौटने पर स्पेशल डीजी हाउसिंग कॉरपोरेशन प्रबंध संचालक बनाया गया है। केपी वेंकटेश्वर राव को नारकोटिक से तकनीकी सेवा में भेजा। उमेश जोगा को उज्जैन से परिवहन विभाग में आयुक्त बनाया है। डी श्रीनिवास वर्मा एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी, विवेक कुमार शर्मा PTRI में एजीडी बने हैं।

हरिनारायण चारी मिश्र SCRB में आईजी

अभय कुमार सिंह आईजी भोपाल को पुलिस मुख्यालय में योजना विभाग भेजे गए। भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को SCRB में आईजी बनाया है। संजय कुमार बालाघाट से भोपाल आयुक्त बने। संजय तिवारी को पुलिस महानिदेशक भोपाल देहात और ललित शाक्यवार शिकायत मानवाधिकार से बालाघाट में आईजी बने हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m