Breaking News: भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने हाल ही में लोक सेवा भवन में नियुक्त 16 संयुक्त सचिवों, जो IAS अधिकारी हैं, को अतिरिक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया है. सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, IAS अधिकारियों धर्म हांसदा, रीना मोहपात्रा, लिली कुमारी कुल्लू, अराधना दास, नरहारी सेठी, मधुमिता रथ, देबासीस सिंह, प्रताप चंद्र होता, निबेदिता मिश्रा, रेगा गीतारानी पटनायक, अर्चना दास पटनायक, अंजना पांडा, निवेदिता प्रुस्ती, स्वयं प्रभा मोहंती, सुदाम चरण मंडल और गिरीश चंद्र सिंह को सरकार के अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

ओडिशा सरकार के अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त IAS अधिकारियों की सूची: 10 अप्रैल 2025 को, ओडिशा सरकार ने उपरोक्त अधिकारियों को विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया था, जब उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा IAS कैडर में पदोन्नत किया गया था. ये अधिकारी ओडिशा राज्य सिविल सेवा (SCS) से IAS कैडर में केंद्र द्वारा निर्धारित रिक्तियों के आधार पर पदोन्नत किए गए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Rajasthan News: करौली में पोषाहार खाने से 5 बच्चे हुए अचानक बीमार, अस्पताल में भर्ती
- हफ्ता वसूली और भ्रष्टाचार, यही गोवा को उपहार…,’ केजरीवाल का BJP पर हमला, कांग्रेस को भई लपेटे में लिया
- यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष का आधिकारिक ऐलान आज, पंकज चौधरी संभालेंगे कमान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे ऐलान
- गुजरात: सर्वे के लिए गए अधिकारियों पर 500 लोगों की भीड़ ने पत्थर और धनुष-बाण से कर दिया हमला, 47 घायल
- CG Morning News : विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू… CM साय होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल… भाजपा विधायक दल की होगी बैठक… वोट चोर महारैली में शामिल होने कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा… पढ़ें और भी खबरें



