Breaking News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वरिष्ठ BJD नेता प्रमिला मलिक के दिवंगत भाई खिरोद मलिक के घर और कार्यालय पर बुधवार सुबह छापेमारी की.
Breaking News: भुवनेश्वर: ₹231 करोड़ के लोन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह खिरोद मलिक के घर और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की. खिरोद मलिक वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रमिला मलिक के दिवंगत भाई हैं. छापेमारी ओडिशा के संबलपुर में तीन स्थानों और नई दिल्ली में एक स्थान पर की गई.
खिरोद पर आरोप है कि उन्होंने भारत इंटीग्रेटेड सोशल वेलफेयर एजेंसी (BISWA) नामक एक NGO के नाम पर ₹231 करोड़ का लोन लिया और उसका दुरुपयोग किया. खबरों के अनुसार, यह लोन विभिन्न सार्वजनिक और निजी बैंकों से लिया गया था और इसका उपयोग कथित तौर पर चुनावी गतिविधियों के लिए किया गया. जानकारी के अनुसार, ED ने BISWA के कार्यालय पर भी छापा मारा है.