बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे चानी और कोलायत स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। इस घटना से बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। राहत की बात यह रही कि यह मालगाड़ी थी, इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

30 मिनट ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां
हादसे के समय से ठीक 30 मिनट बाद उसी ट्रैक पर बीकानेर-जैसलमेर यात्री ट्रेन को गुजरना था। अगर यह हादसा कुछ देर बाद होता, तो यात्री ट्रेन इसकी चपेट में आ सकती थी, जिससे भयावह जनहानि की आशंका थी। रेलवे अधिकारियों ने इसे एक बड़ी दुर्घटना टलने के रूप में देखा है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशि किरण ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है:
- 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस: यह ट्रेन आज जैसलमेर तक नहीं जाएगी और बीकानेर स्टेशन पर ही समाप्त होगी।
- 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस: यह ट्रेन अगले दिन जैसलमेर के बजाय बीकानेर से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
- 14704/03 लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ ट्रेन: इसे पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
राहत और बचाव कार्य तेज
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की विशेष टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रैक की मरम्मत के साथ-साथ डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। 37 डिब्बों को हटाना और क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करना एक जटिल कार्य है, जिसके लिए रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- डकैती की कोशिश मामले में NSUI शहर अध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लिख रही अपराध की पटकथा
- ‘4 लाख महिलाओं का रेप…’, भारत ने UN में पाकिस्तान को फिर किया एक्सपोज़, कहा- ‘बांग्लादेश विभाजन के दौरान दिया था दुष्कर्म का आधिकारिक आदेश’
- स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने ली जान : समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, हादसे में घायल पहाड़ी कोरवा युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
- भगवान महाकाल की आरती के समय में बदलाव: गर्म जल से स्नान, हलवा के साथ पकवान भी लगेंगे गर्म, दर्शन से पहले यहां जानें सब कुछ
- Australia’s ODI, T20I Squads for India: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी