जशपुर। जशपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एल्यूमिनियम पाउडर से लदी एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित सुखरापारा की है. ट्रक ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी.


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोका और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग बुझा लिए जाने से बड़ा नुकसान और जनहानि टल गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



