Breaking News: जयपुर की (Anti-Corruption Bureau) टीम ने वन विभाग के वनपाल रतिपाल सिंह और गार्ड ओमप्रकाश मिठारवाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इन दोनों ने परिवादी को धमकाकर रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत पर (ACB Jaipur) ने चिमनपुरा चौकी पर ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया.
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
एसीबी के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद जयपुर एसीबी की टीम ने चिमनपुरा नाका पर कार्रवाई करते हुए वनपाल और गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. शिकायतकर्ता ने पहले भी इन दोनों पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

परिवादी ने एसीबी को बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहा था. निर्माण कार्य शुरू होते ही वन विभाग के ये कर्मचारी मौके पर पहुंचे और धमकियां देकर रिश्वत की मांग की. आरोपियों ने कहा कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो जेसीबी मंगवाकर घर तोड़ दिया जाएगा.
पहले भी ली थी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले जबरन 10 हजार रुपए ले लिए थे. इसके बाद भी बार-बार आकर निर्माण कार्य रुकवा देते थे. परेशान होकर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई. एसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया. डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशन में, एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में, उपाधीक्षक सुरेंद्र पंचौली ने आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
दुकान निर्माण में मांगी घूस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी दो दुकानों का निर्माण करवा रहा था. आरोपियों ने निर्माण कार्य में रुकावट न डालने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया