Breaking News: जयपुर की (Anti-Corruption Bureau) टीम ने वन विभाग के वनपाल रतिपाल सिंह और गार्ड ओमप्रकाश मिठारवाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इन दोनों ने परिवादी को धमकाकर रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत पर (ACB Jaipur) ने चिमनपुरा चौकी पर ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया.
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
एसीबी के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद जयपुर एसीबी की टीम ने चिमनपुरा नाका पर कार्रवाई करते हुए वनपाल और गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. शिकायतकर्ता ने पहले भी इन दोनों पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

परिवादी ने एसीबी को बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहा था. निर्माण कार्य शुरू होते ही वन विभाग के ये कर्मचारी मौके पर पहुंचे और धमकियां देकर रिश्वत की मांग की. आरोपियों ने कहा कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो जेसीबी मंगवाकर घर तोड़ दिया जाएगा.
पहले भी ली थी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले जबरन 10 हजार रुपए ले लिए थे. इसके बाद भी बार-बार आकर निर्माण कार्य रुकवा देते थे. परेशान होकर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई. एसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया. डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशन में, एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में, उपाधीक्षक सुरेंद्र पंचौली ने आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
दुकान निर्माण में मांगी घूस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी दो दुकानों का निर्माण करवा रहा था. आरोपियों ने निर्माण कार्य में रुकावट न डालने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में उपराष्ट्रपति और CM डॉ मोहन ने बताए अटलजी के अनसुने किस्से, पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार, करणी सेना का आंदोलन, सांसद खेल महोत्सव में बवाल, पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पटना में ब्यूटीशियन पर तेजाब से हमला, पार्लर बंद कर घर लौटते वक्त हुई वारदात, संचालिका की हालत नाजुक
- CG News : जर्जर सड़क से परेशान नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना, खुद ही चंदा जुटाकर शुरू कराया निर्माण कार्य
- सड़क पर दौड़ी मौतः बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख दहल उठे लोग
- सीहोर के आष्टा से बड़ी खबर: गाड़ी पार्किंग को लेकर करणी सैनिकों और विशेष समुदाय के बीच विवाद, मौके पर सभी थानों की पुलिस


