लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. चौधरी ने बुधवार को इस सिलसिले में भाजपा के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. भाजपा ने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का एलान कर दिया है. भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश की कमान सौंपा गया है.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो चुकी है. लखनऊ से दिल्ली तक कई दिनों तक बैठकों के दौर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष आधिकारिक रूप से चुन लिया है. चौधरी के पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास तब से लगने शुरू हो गए थे जब वह अपने आजमगढ़ दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे थे. 25 अगस्त को चौधरी की दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात हुई, जिसके बाद पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर चौधरी को बीजेपी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें – CM योगी पर मुकदमा चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, गोरखपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे का मामला
बता दें इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ‘संगठन सरकार से बड़ा है’ के ट्वीट के बाद उनके नाम की चर्चा होने लगी थी. हालांकि उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी गई. बता दें कि पिछले महीने यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अब यूपी में नया प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक