पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा के बाद पार्टी बदलाव और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। जालंधर नगर निगम चुनावों को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। आज, भाजपा ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पांच नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि निलंबित किए गए ये नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं।
जालंधर भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण यह फैसला लिया है। निलंबित किए गए नेताओं में विनीथ धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान, और अमित लुधरा शामिल हैं। ये सभी जालंधर भाजपा के सक्रिय सदस्य थे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि ये सभी नेता कुछ दिनों से एकजुट होकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इससे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को नुकसान हो सकता था। पार्टी ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

AAP में शामिल होने की चर्चा
ऐसी चर्चाएं हैं कि ये सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता AAP के संपर्क में हैं। हालांकि, अभी तक इन नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस खबर ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हलचल मचा दी है।
- सरलता, करुणा और जनसामान्य से जुड़ाव की मिसाल बने CM साय: नन्ही सृष्टि को गोद में उठाकर किया दुलार, किसान पिता बोले- यह पल हमारे जीवन की सबसे अनमोल स्मृति, जीवन भर रहेगा याद
- ‘अफसर फ़ोन नहीं उठाते है…’, AAP नेता संजीव झा ने सदन में रेखा सरकार पर लगाया आरोप, बोले – अधिकारी कहते है CM मैडम का आर्डर है..
- Bihar News : राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों पर भड़के गिरिराज, सुनाई खरी खरी, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
- ये आत्महत्या है या कुछ और… बैरक में फंदे से लटकी मिली CRPF जवान की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- छत्तीसगढ़ को 375.71 करोड़ रुपये की सौगात: पीएम जनमन योजना के तहत मिली 100 पुलों की स्वीकृति, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM साय को लिखा पत्र