पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा के बाद पार्टी बदलाव और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। जालंधर नगर निगम चुनावों को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। आज, भाजपा ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पांच नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि निलंबित किए गए ये नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं।
जालंधर भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण यह फैसला लिया है। निलंबित किए गए नेताओं में विनीथ धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान, और अमित लुधरा शामिल हैं। ये सभी जालंधर भाजपा के सक्रिय सदस्य थे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि ये सभी नेता कुछ दिनों से एकजुट होकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इससे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को नुकसान हो सकता था। पार्टी ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

AAP में शामिल होने की चर्चा
ऐसी चर्चाएं हैं कि ये सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता AAP के संपर्क में हैं। हालांकि, अभी तक इन नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस खबर ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हलचल मचा दी है।
- सरकारी नौकरी का झांसा…GRP आरक्षक ने दिव्यांग से की लाखों रूपये की ठगी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
- जानें बिहार में कितना सफल रहा राहुल गांधी का दौरा? दिल्ली रवाना होने से पहले बताया उन्हें हॉस्टल जानें से क्यों रोका गया
- खसम वहां और बेगम यहां! ‘लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा पाकिस्तान, देश क्या खाक संभालेगा’, पाक पर बरसे धीरेंद्र शास्त्री
- The Hindu ने भारत के नक़्शे से गायब किया सिक्किम ! सीएम तमांग ने जताई कड़ी नाराजगी, तो फौरन मिमियाने लगा ‘वामपंथी’ अखबार
- सिर, हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट को काटकर किया अलग, फिर शव को बोरे में भरकर लगा दिया ठिकाने, टैटू से खुला अंधे कत्ल का राज