
पाली गैंगवार अपडेट: कोरबा जिले के पाली में शुक्रवार देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच हुई गैंगवार के मामले में अब तक 16 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में आरोपियों की लिस्ट में रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान और सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: CG NEWS: कोयला खदान के दो ट्रांसपोर्टर गुटों में गैंगवॉर, रोहित जायसवाल को उतारा मौत के घाट…
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी मृतक के भाई के बयान और जांच के बाद सामने आई है, जिसमें आरोप है कि एसईसीएल के कुछ अधिकारियों का नाम इस हत्याकांड में शामिल था, जो कोयला हेरा-फेरी में लिप्त थे.
थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को किया गया लाइन अटैच
पाली गैंगवार अपडेट: इस घटना के बाद पाली थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को भी लाइन अटैच कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, और इलाके में स्थिति को शांत रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

पाली में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक