आज सुबह CBI की टीम का छापा मुख्यमंत्री के भाई के घर पर पड़ा. वहीं अब भी घर के अंदर मुख्यमंत्री के भाई से पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक फ़र्टिलाइज़र घोटाले के आरोप में CBI ने ये दबिश दी है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी. ऐसा कहा जा रहा है कि उर्वरक घोटाले (Fertilizer Scam) में जांच का सामना कर रहे अग्रसेन गहलोत के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. जानकारी है कि सीबीआई ने कई संदिग्धों पर नया मामला दर्ज किया है.

अग्रसेन गहलोत उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं. आरोप है कि 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में उर्वरक का अवैध रूप से निर्यात किया गया था. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि ताजा भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई अभी और जानकारी का खुलासा नहीं कर रही है.

इसे भी देखे -CG News: नुपूर शर्मा विवाद पर जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कही ये बात… बस्तर को लेकर कवासी लखमा से कही ये बात

ईडी का कहना है कि गहलोत के स्वामित्व वाली फर्म अनुपम कृषि सराफ इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पोटाश के कथित अवैध निर्यात में लिप्त थी. अनुपम कृषि ने राजस्थान में किसानों के लिए अवैध रूप से उर्वरक निर्यात किया. पोटाश के 130 करोड़ मूल्य के लगभग 30 हजार टन अवैध रूप से निर्यात किया गया था. मामला 2007 और 2009 का है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘कांग्रेस के इंकलाब से भयभीत केंद्र सरकार बौखलाहट में कांग्रेस नेताओं व उनके परिवार पर बदले की भावना से CBI, ED की छापेमारी के बहाने डराने और धमकाने का कार्य कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री के परिवार पर CBI की छापेमारी इसका सबूत है. हम ना डरेंगे,ना झुकेंगे’.

इसे भी देखे -ED ने राहुल गांधी का अनुरोध किया स्वीकार, अब सोमवार को होगी पूछताछ, राहुल ने मां सोनिया की बीमारी का हवाला देते हुए मांगा था समय