बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि मुख्यमंत्री ने पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता करने की घोषणा की है.
हालांकि ये खबर केवल महाराष्ट्र के लोगों के लिए ही फायदेमंद है. बता दें कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर कीमतें कम करने निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है. बता दें कि वैट से कमाई के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए कर कमाई हुई. इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है उसने 26,333 करोड़ रुपए की कमाई की.
कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था. 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया. इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी, लेकिन 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया.
अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं.