पुरूषोत्तम पात्र. रायपुर/गरियाबंद. सिकासेर डेम में हजारों मछलियों की मौत से आसपास के गांव वालों में हड़कंप मचा दिया है. डेम का पानी दूषित होने के कारण ग्रामीणों के लिए पीने के पानी का संकट गहरा गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए है कि मछली पालन करने वाले निजी ठेकेदार की लापरवाही के चलते मरी हुई मछलियों को डेम में ही फेंक दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया.

बता दें कि सिकासेर डेम, गरियाबंद के आसपास के कई गांवों के लिए पीने के पानी का प्रमुख स्रोत है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डेम में मछली पालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार ने मरी हुई मछलियों को डेम से निकालकर उचित निपटान करने के बजाय वहीं छोड़ दिया. इससे डेम का पानी दूषित हो गया और मरी हुई मछलियों की वजह से आस-पास दुर्गंध फैल गई.

देखें Video