दिल्ली . बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है. स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई को उनके साथ सीएम हाउस के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया था. स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें बिभव कुमार को तलाश कर रही थीं.

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है. विभव कुमार का कहना है कि उन्हें मीडिया के जरिए FIR की जानकारी मिली है. विभव कुमार ने भी ईमेल के जरिए पुलिस से शिकायत की है. विभव ने अपील की है कि उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस संज्ञान ले. विभव का यह भी कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.

स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज कराई गई FIR में बिभव कुमार कई बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस की FIR के मुताबिक, बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को कई बार थप्पड़ और लात मारे. स्वाति मालीवाल ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.