
Breaking News: अमृतसर. बस स्टैंड में खड़ी हिमाचल की बसों में तोड़फोड़ करने और ‘खालिस्तान’ के नारे लिखने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी इस वारदात में अहम भूमिका हो सकती है.
रामबाग थाने की पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, ये वही युवक हैं जिन्होंने बसों पर ‘खालिस्तान’ के नारे लिखे थे. इसके अलावा, हिरासत में लिए गए युवक उन आरोपियों के करीबी हैं जिन्होंने बसों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों को पकड़कर फरार अपराधियों पर दबाव बनाया जा सकता है, ताकि वे जल्द सरेंडर कर दें.
Also Read This: मोमोज में नहीं था कुत्ते का सिर, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा…

बस सेवा की गई थी बंद
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने कड़ा फैसला लिया है. HRTC ने पंजाब के लिए चलने वाली उन 20 बस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिनका रात में ठहराव पंजाब के बस स्टैंड पर होता था.
शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल ऐसी कोई भी बस पंजाब नहीं भेजी जाएगी, जिसका रात्रि ठहराव वहां के बस स्टैंड पर हो. इस मामले में निगम की ओर से FIR भी दर्ज करवाई गई है.
Also Read This: Breaking News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से सकता है NSA? आज खत्म हो रही है अवधि, 25 मार्च को सुनवाई…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें