राजधानी के हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों को आव्रजन क्षेत्र के पास एक कूड़ेदान में सोने के 6 बिस्कुट मिले हैं. अधिकारियों के अनुसार, सोने के बिस्कुट को काले टेप से लपेटा गया था, जिसे एक काले पॉलीथिन में छिपाया गया था और फिर हवाई अड्डे पर आव्रजन क्षेत्र के पास कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. जब्त की गई सोने के बिस्कुट की कीमत बाजार में 36.60 लाख रुपए है. अधिकारी अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कूड़ेदान में सोना किसने डाला. मामले की जांच की जा रही है और एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारी भी जांच के घेरे में हैं.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय कस्टम विभाग हैरान रह गया जब कूड़ेदान में उन्हें सोना मिला. शातिर अंदाज में सोने की तस्करी की जा रही थी या किसी और कारण ये सोना कूड़ेदान में था इसका पता लगया जा रहा है. दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. तस्करी करके लाए जा रहे सोने को तस्कर बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने इसे एयरपोर्ट परिसर के कूड़ेदान में ही डाल दिया. कस्टम विभाग ने सोने के कुल छह बिस्कुट बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें – UP News : इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर ED ने दर्ज किया केस, 197 करोड़ कैश और 23 किलो सोना हुआ था बरामद

जांच में कस्टम विभाग को सूचना मिली की कूड़ेदान में सोने के बिस्कुट हैं. इसकी जांच की गई तो कुल 6 बिस्कुट कूड़ेदान में बरामद हुए. इन्हें छिपाने के अंदाज से साफ है कि ये अवैध तरीके से तस्करी करके लाया गया है. सोना कहां से लाया गया है और इसे लाने वाला कौन है. कस्टम विभाग जांच में जुट गया है. कहा जा रहा है कि तस्करों ने पकड़े जाने के डर से या तो इसे कूड़ेदान में डाल दिया होगा या हो सकता है बाद में निकालने के उद्देश्य से छुपाया हो. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक