प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामला को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट ने एएसआई सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने 5 मामलों में से 3 मामलों की सुनवाई पूरी की. इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. अब हाईकोर्ट 28 सितंबर को याचिका पर फैसला सुनाएगा.

बता दें कि सिर्फ सर्वे आदेश से जुड़ी दो याचिकाओं पर अब सुनवाई होगी. सुनवाई के लिए 28 सितंबर की तारीख तय की गई है. 1991 में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता वाली तीन अर्जियों पर सुनवाई हुई. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने जजमेंट रिजर्व किया. बता दें कि यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से 5 याचिकाएं दाखिल की गई थी. कोर्ट सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है, मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. जबकि पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी. लिहाजा आज हिंदू पक्ष की ओर से बहस की गई.

इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी पर बड़ा फैसला : जज ने कहा मामला सुनने योग्य, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

वाराणसी के जिला अदालत कोर्ट में भी हुई सुनवाई

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस मामले में वाराणसी के जिला अदालत कोर्ट ने हिन्दुओं के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि मस्जिद कमेटी की तरफ से दाखिल याचिका 7 रूल 11 की तहत यह केस नहीं आता और हिंदू पक्ष का दावा सुनने योग्य है. इस फैसले के बाद अब मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक