प्रयागराज. सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई टल गई है. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में 18 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.

बता दें कि इरफान सोलंकी ने पिछले महीने कानपुर की अदालत से मिली सात साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है. सात साल की सजा होने की वजह से इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता निरस्त हो चुकी है और उनकी सीसामऊ सीट पर जल्द ही उपचुनाव कराए जाने की तैयारी है. हालांकि इरफान सोलंकी को अगर कोर्ट से राहत मिल जाती है और उनकी सजा पर रोक लग जाती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता फिर से बहाल हो जाएगी. विधानसभा की सदस्यता बहाल होने की सूरत में इस सीट पर उपचुनाव नहीं होगा और इरफान सोलंकी विधायक बने रहेंगे.

इसे भी पढ़े – Unnao Road Accident: अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण हुई 18 लोगों की मौत

इरफान के भाई रिजवान ने भी की है याचिका दाखिल

बता दें कि इरफान सोलंकी की अपील में सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है. इसके अलावा अदालत का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत दिए जाने की भी मांग की गई है. इरफान सोलंकी के साथ ही इस मामले में सजा पाने वाले उनके भाई रिजवान सोलंकी ने भी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. भाई रिजवान सोलंकी की याचिका में भी वही मांगे दोहराई गई हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: यूपी के उन्नाव में दर्दनाक हादसा, डबल डेकर बस की टैंकर से टक्कर, 18 यात्रियों की मौत, 30 से अधिक घायल

जानिए पूरा मामला

बता दें कि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नजीर फातिमा नाम की महिला के घर आगजनी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इसी साल सात जून को इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत पांच लोगों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक