प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा ऐक्शन शुरू हुआ है. आयकर विभाग ने पूरे प्रदेश में एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है. इस वक्त राजधानी समेत 22 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इस रेड की चपेट में जो आए हैं उनमें उद्योग विभाग, उद्धमिता विकास संस्थान, उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान, UPICON से जुड़े अधिकारी शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर रेड मारी जा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स के रडार पर कई भ्रष्ट अधिकारी हैं. इस वक्त लखनऊ, नोएडा और कानपुर समेत 22 जगहों पर छापेमारी चल रही है. आईटी विभाग उन अधिकारियों पर नकेल कस रहा है, जो सरकारी योजनाओं में घोटाले कर रहे हैं. वहीं इस छापेमारी के बाद से ही उत्तर प्रदेश के अफसरों में बेचैनी देखी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी विभाग के रडार पर ऐसे एक दर्जन से ज्यादा अफसर और UPICON से जुड़े कई ठेकेदार है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
करप्शन के इन मामलों के तार उत्तर प्रदेश के उद्यमिता विकास संस्थान से जुड़े हैं. मार्च में संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की कार से 30 लाख रुपए कैश बरामद किया गया था. इसके बाद छापों का सिलसिला नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम समेत करीब 28 जगहों पर चला था. कानपुर में भी थाना पनकी और रावतपुर अंतर्गत प्रापर्टी डीलर एवं गेस्ट हाउस संचालक के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. लगभग आधा दर्जन गाड़ियों से आए इनकम टैक्स अधिकारियों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा है.
इसे भी पढ़ें – काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला DSP: निगरानी टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों रुपये की संपत्ति और कैश का खुलासा
तड़के से लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. प्रॉपर्टी डीलर एवं गेस्ट हाउस संचालक के घर, ऑफिस, गेस्ट हाउस सहित करीबियों के यहां छापेमारी एवं पूछताछ जारी है. पनकी के गंगागंज इलाके में राजू चौहान के ठिकानों पर और रावतपुर में देशराज कुशवाहा के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है. कानपुर के पनकी क्षेत्र में राजू चौहान के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे की जानकारी से हड़कंप मच गया. यहां लगभग आधा दर्जन गाड़ियों से आए इनकम टैक्स अधिकारियों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक