लखनऊ. एक महिला से गालीगलौच करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मेरठ के पास गिरफ्तार किया गया. त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था और वो तब से फरार था. महिला ने त्यागी के सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा और जमकर हंगामा किया था.
इससे पहले नोएडा पुलिस ने कहा था कि त्यागी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की चौथी गाड़ी भी कब्जे में ले ली है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की एक और फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में लिया है. इस कार के ऊपर सचिवालय का पास और विधायक का स्टीकर लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – Noida News : श्रीकांत त्यागी की एक और लग्जरी कार जब्त, सचिवालय और विधायक का लगा है स्टीकर
बता दें कि नोएडा सोसाइटी विवाद मामले में 3 दिनों से श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा था. गौतम बुध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी जनता और मीडिया के सामने यह बयान दिया था कि 48 घंटे में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. श्रीकांत ने अपने फरारी के दौरान फोन को कई बार ऑन और ऑफ किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक