प्रतीक चौहान. रायपुर. रोजाना अप-डाउन करने वाला लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. खबर ये है कि कोरोनाकाल से बंद हुई ऑडिनरी टिकट अब रेलवे ने फिर से शुरू कर दी है. हालांकि, इसका कोई लिखित आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन ये टिकटें मिलनी शुरू हो गई हैं और लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर से दुर्ग की ऑडिनरी टिकट 10 रुपए में खरीदी भी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ये आदेश जारी हो जाएगा. लेकिन अभी ये टिकट काउंटर से इसलिए नहीं मिलेगी, क्योंकि उनके पास अब तक कोई लिखित आदेश नहीं है. हालांकि, एटीवीएम मशीन से ये टिकटें मिल रही हैं.

अब तक न्यूनतम किराया था 30 रुपए

अब तक ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपए था. लेकिन अब ये 10 रुपए हो गया है. यानी कोरोना से पहले जिस दर पर यात्रियों को टिकटें मिलती थी, अब पुनः उसी दर पर यात्रियों को टिकटें मिलने वाली है, या यूं कहें कि मिलनी शुरू हो गई है. हालांकि काउंटर से टिकटें कब से मिलेंगी ये लिखित आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा. यही कारण है कि रेलवे टीटीई भी अभी ये टिकटों को देखकर शॉक्ड है कि ये टिकट सही तो है न ?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें