भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 117 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 114 अभ्यर्थी और 3 दलाल शामिल हैं. यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश सीमा के पास तीन एसी स्लीपर बसों को रोकने के बाद हुई, जहां अभ्यर्थी गुप्त प्रश्नपत्र प्राप्त करने विजयनगरम जा रहे थे. इस घटना के बाद ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (OPRB) ने 5 और 6 अक्टूबर को होने वाली संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा (CPSE-2024) को रद्द कर दिया हैं.

अज्ञात स्रोत से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बेरहमपुर पुलिस ने सोमवार रात आंध्र प्रदेश सीमा के पास तीन एसी स्लीपर बसों को रोका. जांच में पता चला कि इन बसों में सवार 117 यात्रियों में से 114 ने OPRB की आगामी SI परीक्षा के लिए आवेदन किया था. संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गहन पूछताछ की गई, तो खुलासा हुआ कि ये 114 अभ्यर्थी भुवनेश्वर के बरमुंडा के पास बसों में सवार हुए थे और तीन दलालों के माध्यम से विजयनगरम के एक अज्ञात स्थान जा रहे थे. ये दलाल अन्य एजेंटों के इशारे पर काम कर रहे थे.पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक संगठित अपराध का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य परीक्षा को विफल करना था. अभ्यर्थियों का प्लान विजयनगरम से गोपनीय प्रश्नपत्र प्राप्त कर भुवनेश्वर लौटना और परीक्षा देना था.
प्रत्येक अभ्यर्थी ने नौकरी पक्के होने पर 25 लाख रुपये का भुगतान करने का समझौता किया था 10 लाख रुपये अग्रिम और 15 लाख रुपये अंतिम किस्त में. जांच में और अधिक दलालों की संलिप्तता भी सामने आई है.इस मामले में गोलंथरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/111/61(2)/3(5) तथा ओडिशा पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट-2024 की धारा 11(1)/12(1) के तहत दर्ज किया गया है. सभी 117 गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी रखे हुए है.OPRB ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान करते हुए अभ्यर्थियों से सतर्क रहने और किसी भी अनुचित सौदे से बचने की अपील की है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में रिश्वत लेना या देना अपराध है, और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. यह भर्ती 933 पदों (609 SI, 253 सशस्त्र SI, 47 फायर स्टेशन अधिकारी और 24 असिस्टेंट जेलर) के लिए 20 दिसंबर 2024 को अधिसूचित की गई थीं.