प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई में खराबी के वजह से हावड़ा-मुंबई रूट थम गया है. सूत्रों के मुताबिक ओएचई हीट होने की वजह से ट्रेनें प्रभावित हो रही है. छत्तीसगढ़, वंदेभारत एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के प्रभावित होने और कुछ ट्रेनों के रायपुर रेलवे स्टेशन में रूकने की सूचना है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की सूचना है.

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने यात्रियों को परेशान कर दिया. दोपहर करीब 3.20 बजे तेलघानी नाका ओवरब्रिज के पास ओएचई तार जलकर टूट गया, जिससे अप लाइन पर बिजली सप्लाई बाधित हो गई. इसके बाद सरोना स्टेशन के पास गांधीधाम एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी हो गई. इन घटनाओं से वंदेभारत, अहमदाबाद-हावड़ा, भगत की कोठी सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से आधे से एक घंटे की देरी से पहुंचीं.रेलवे के अनुसार, ओएचई तार टूटने की घटना फुट ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइट के तार के ओएचई तार पर गिरने से हुई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीआरएम सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटा 50 मिनट बाद नया तार जोड़कर 5.10 बजे पहली ट्रेन रवाना हुई. उसी दौरान 4.30 बजे गांधीधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से रायपुर से दूसरा इंजन भेजा गया, जो एक घंटे में लगा और ट्रेन शाम 5.50 बजे रायपुर पहुंची.