हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और जिले के अंबेडकर नगर महू में भी दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। दूषित पानी पीने से पीलिया जैसे घातक बीमारी से लोग पीड़ित हो गए हैं।

महिला गार्ड की हत्या से सनसनीः कमरे में मिला शव, ड्यूटी नहीं पहुंचने पर इंचार्ज घर पहुंची, तब हुआ खुलासा

गंदे पानी की शिकायत

दरअसल पिछले 10 दिनों में 25 से अधिक लोग संक्रमित हुए है। महू के पत्ती बाजार, मोती महल और चन्दर मार्ग क्षेत्र के रहवासी संक्रमित हुए हैं। क्षेत्र के रहने वाले बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित है। लंबे समय से स्थानीय लोग गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे।

11 लाख के सोने- हीरे के जेवर की चोरीः CCTV फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया, टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

नालों से होकर गुजर है पेयजल पाइपलाइन

बताया जाता है कि पीने के पानी की लाइन नालों से होकर गुजर रही है। सैन्य छावनी होने के चलते कैंटोनमेंट बोर्ड स्थानीय निकाय के रूप में कार्य करता है। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा और क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर प्रभावित क्षेत्र पहुंची। स्वास्थ्य विभाग का अमला संक्रमित क्षेत्र में पहुंचा है। प्रशासन के निर्देश पर पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m