रायपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और मध्यप्रदेश की राजधानी में एक साथ आयकर टीम के दबिश दिए जाने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप (SOM Group) के ठिकानों परद दबिश दी है. ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप (SOM Group) की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी (som distilleries) है, जहां ये छापे की खबर है. (नीचे पढ़े पूरी खबर)

सूत्रों का दावा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है. सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है.

जगदीश अरोरा (J.K. ARORA, Managing Director, SOM Group of Companies)