रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का नए सिरे से कार्यविभाजन हुआ है। इस कड़ी में विशेष सहायक आनंद सागर सिंह की भूमिका अब सीमित हो गई है। बाकियों की जिम्मेदारियों में बढ़ोत्तरी की गई है।
सिहदेव के करीबी सूत्रों के मुताबिक पंचायत मंत्री ने अपने कार्यालयीन कार्यों की समीक्षा कर निजी अमले में पदस्थ अफसरों की जिम्मेदारियों में जरूरी परिवर्तन कर कार्य विभाजन किया है। सिंहदेव के पास पंचायत के साथ-साथ स्वास्थ्य और जीएसटी का भी प्रभार है। लॉकडाउन के बावजूद तीनों विभागों में भरपूर काम हो रहा है। इन सबके बावजूद निजी स्टॉफ और क्रियाशील करने की दिशा में नए सिरे से कार्यविभाजन की जरूरत महसूस की गई है। बताया गया कि विशेष सहायक आनंद सागर सिंह को उनकी समस्त जिम्मेदारियों से विमुक्त कर दिया गया है, वे अब मंत्री के कार्यों को देखेंगे। पंचायत और ग्रामीण विकास से जुड़े विभागीय कार्य अब पीडी झा देखेंगे। जबकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण-चिकित्सा, शिक्षा से जुड़े कार्य एसएल नायक को देखेंगे।
मंत्री के निज सचिव विनोद गुप्ता, आगन्तुकों और आमजन से मेल मुलाकात और विकास कार्यों से जुड़े कामों के अलावा जन शिकायत और पत्र व्यवहार का दायित्व संभालेंगे। गौतम कुमार महिलांगे उनका सहयोग करेंगे। कार्यालय के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी गुप्ता पर होगी। प्रेस और मीडिया से जुड़े काम राजेन्द्र परिहार के जिम्मे होगा। चिकित्सा से जुड़े समस्त काम शलभ वर्मा संभालेंगे और जितेन्द्र गोलघोटे व नगेन्द्र सहयोग करेंगे।