Breaking News:  भुवनेश्वर: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी है. (Pravasi Bharatiya Divas 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने इस संबंध में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को धमकी भरा ईमेल और वीडियो संदेश भेजा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. (Pravasi Bharatiya Divas 2025)

नवंबर 2024 में भी पन्नू ने भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी/आईजी सम्मेलन को बाधित करने की धमकी भरे ईमेल भेजे थे. ये ईमेल अक्षय साहू को उड़िया और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भेजे गए थे.

पन्नू ने शुक्रवार को भेजे अपने ईमेल में चेतावनी दी है कि वह प्रवासी भारतीय दिवस को बाधित करने का प्रयास करेंगे, चाहे यह कार्यक्रम बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से लेकर जनता मैदान तक कहीं भी आयोजित किया जाए. जनता मैदान इस कार्यक्रम का मुख्य स्थल है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विदेश से आए गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. (Pravasi Bharatiya Divas 2025)